कोलकाता, 3 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्त इन दिनों खूब किताबें पढ़ रही हैं। कलर्स चैनल पर प्रसारित ‘उतरन’ धारावाहिक में मीठी के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीना का कहना है कि किताबें आपके लिए एक नई दुनिया के दरवाजे खोलती हैं और आपको सोचने-समझने का एक नया नजरिया प्रदान करती हैं।
धारावाहिक ‘उतरन’ अब समाप्त हो चुका है और टीना इन दिनों आराम फरमा रही हैं। उनका कहना है कि वह कुछ समय के लिए अवकाश चाहती हैं, ताकि खुद को और अपने परिवार को समय दे सकें। इसी दौरान उन्हें कोलकाता पुस्तक मेला 2015 में देखा गया। बकौल टीना, “किताबें किसी के भी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। किताबें आपके लिए एक अलग दुनिया के दरवाजे खोलती हैं और आपको कल्पनाशक्ति भी प्रदान करती हैं। मैं इन दिनों कोलकाता में छुट्टियां बिता रही हूं और इसके हर क्षण का भरपूर आनंद ले रही हूं। मैं हर दिन पढ़ने के लिए समय निकालती हूं।”
टीना को कोलकाता शहर बेहद पसंद आता है। उनके अनुसार, यहां के लोग शिक्षा और पढ़ाई को खास तवज्जो देते हैं। टीना कहती है, “मैं अपने सहकर्मियों और मित्रों से हमेशा किताबें पढ़ने के लिए कहती हूं। एक मित्र से मुझे उपहार में कुछ किताबें मिली हैं, जिसके बाद मैंने नियमित तौर पर पढ़ने की आदत डाली है। मैं हर किसी से पढ़ने के लिए कहती हूं।”