लखनऊ , 2 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री विजय मिश्रा ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी को उनके पद से हटा दिया है। उन पर कार्यो में लापरवाही और शासन के निर्देशों का पालन न करने का आरोप लगा है।
मिश्रा ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर दिए गए निर्देशों का अशोक द्विवेदी पालन नहीं कर रहे थे। मंदिर में आंतरिक व्यवस्था को लेकर भी कई खामियां सामने आ रही थीं। सरकार ने उन्हें नोटिस भी दिया था, मगर आचार्य द्विवेदी समुचित स्पष्टीकरण नहीं दे पाए।
विजय मिश्रा ने कहा कि लगातार कार्यो में लापरवाही की शिकायतें आने के कारण प्रदेश सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा।
अशोक द्विवेदी ने सरकार के इस कदम को मनमाना रवैया बताया। उनके आरोप को खारिज करते हुए मिश्रा ने कहा कि सरकार ने नियम के मुताबिक कदम उठाया है।