वाराणसी, 27 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मोदी ने इस दौरान भगवान शिव को बेल पत्र और कमल पुष्प की माला अर्पित की।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ मौजूद रहे।
मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर से बाहर निरीक्षण भी किया।
इसके पहले प्रधानमंत्री पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। काशी के लोगों ने अपने नेता के स्वागत में सड़कों के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत किया। मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाते समय लोगों का अभिवादन किया।
मोदी के दौरे को लेकर काशीवासियों में जबरदस्त उत्साह है। मोदी के आगमन को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा सुरक्षा-व्यवस्थाभी चाक चौबंद रखी गई है।
इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।