Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘काला सच-द ब्लैक ट्रथ’ अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में चयनित

‘काला सच-द ब्लैक ट्रथ’ अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में चयनित

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जे.डी. पिक्चर के बैनर तले बनी फिल्म ‘काला सच-द ब्लैक ट्रुथ’ अटलांटिक फिल्म महोत्सव, कैलगरी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव व न्यूयार्क सिटी इंडिपेंडेंट फिल्म उत्सव सहित कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाए जाने के लिए चुनी गई है।

फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म के निर्माता जितेन्द्र सोनी व निर्देशक मयंक श्रीवास्तव की कोशिश महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को फिल्म के माध्यम से सामने लाना है। दो साल के शोध के बाद फिल्म की कहानी को झारखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फिल्माया गया।

फिल्म में अभिनेत्री पाखी हेगड़े, हिमानी शिवपुरी, अभिनेता मुश्ताक खान, संजय बत्रा, रुफी खान और बृजेश त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का संगीत अब्राहम कुमार ने दिया है और गीत बृजेश श्रीवास्तव ने लिखे हैं, जिन्हें गायिका साधना सरगम व इंधु सोनाली ने आवाज दी है।

फिल्म के निर्देशक मयंक ने कहा कि फिल्म समाज से कुरीतियों को मिटाने का एक प्रयास है। उनका मानना है कि यह फिल्म देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद करेगी।

फिल्म छह मार्च को रिलीज हो रही है।

‘काला सच-द ब्लैक ट्रथ’ अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में चयनित Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जे.डी. पिक्चर के बैनर तले बनी फिल्म 'काला सच-द ब्लैक ट्रुथ' अटलांटिक फिल्म महोत्सव, कैलगरी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव व न्यूयार नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जे.डी. पिक्चर के बैनर तले बनी फिल्म 'काला सच-द ब्लैक ट्रुथ' अटलांटिक फिल्म महोत्सव, कैलगरी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव व न्यूयार Rating:
scroll to top