लखनऊ, 19 अक्टूबर – केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह ने रविवार को कहा कि विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाने का केंद्र सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने की दिशा में कदम उठाया गया है। एसआईटी गठित कर दी गई है, मामला पेचीदा है, इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार को वक्त दिया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश से धन वापस आए, इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इतना जटिल मामला है, कुछ समय तो लेगा ही।
सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे हर मामले में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।
पाकिस्तान द्वारा बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के मसले पर पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, “पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। क्या जवाब दिया गया है, यह पाकिस्तानियों से ही पूछ लीजिए।”
उन्होंने कहा, “वैसे भी पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र की श्रेणी में आ गया है।”
पूर्वोत्तर राज्यों में असुरक्षा के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि स्थिति सुधरी है। अब इक्का-दुक्का मामला ही प्रकाश में आता है। हाल में कुछ मामले सामने आए हैं। पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में अलग प्रकोष्ठ बना दिया गया है। आने वाले वक्त में और भी बड़ा परिवर्तन नजर आने लगेगा।
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया पर बहुत जल्दबाजी में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाचारों में पूरे तथ्य नहीं दिए जाने से मामला उलझ जाता है। किसी भी काम के बाद परिणाम के आधार पर राय कायम की जानी चाहिए।
गाजियाबाद के सांसद ने चीन के मसले पर कहा, “दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत हुई है। कुछ समय प्रतीक्षा कीजिए, परिणाम आने दीजिए। हर समस्या का स्थायी समाधान होगा और हर हाल में होगा।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतें बहुत जल्द बंद हो जाएंगी।