कोलकाता, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने कार्यकर्ता की कथित हत्या के मामले में समुचित कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस रविवार को चुनाव आयोग की शरण में चली गई। उसने विपक्षी दलों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस पर राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई पर उतरने का आरोप लगाया।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय ने संवाददाताओं से कहा, “हम लोगों ने समुचित कार्रवाई का आग्रह किया है। चूंकि विपक्षी पार्टियां जानती हैं कि उनका कोई प्रभाव नहीं है, इसलिए वे राजनीतिक प्रतिशोधात्मक कार्रवाई का सहारा ले रही हैं।”
इसके अलावा मतदान के दिन घुसपैठियों की उपस्थिति के भय के मद्देनजर पार्टी ने बंगाल-झारखंड और बंगाल-ओडिशा की सीमाओं पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह भी चुनाव आयोग से किया है।
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिमी मिदनापुर के सबांग में अपने कार्यकर्ता जयदेब जना की कथित हत्या के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार मानस भुंइया को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा, “कांग्रेस, माकपा और भाजपा यह जानती हैं कि उनके प्रचार का जमीन पर कोई असर नहीं है। इसलिए वे प्रतिशोध में खूनी खेल पर उतर आईं हैं।”
तृणमूल कांग्रेस ने कहा, “स्थानीय कांग्रेस उम्मीदवार मानस भुंइया ने कुछ दिनों पहले जयदेब जना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वह गत शुक्रवार को हत्या की योजना के बारे में पड़ताल भी कर रहे थे। सभी सबूत इसी तथ्य की ओर इशारा कर रहे हैं। हम लोगों की मांग है कि उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया जाए।”