टैक्स चोरी के खिलाफ सरकार की सख्त चेतावनी काम कर गई है। फरवरी में टैक्स संग्रह में अच्छी खासी बढ़ोतरी आई है। फरवरी में करीब 10,000 करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स कलेक्शन हुआ है। जो जनवरी के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा है। कस्टम ड्यूटी कलेक्शन भी 15 फीसदी बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये हो गया है। एक्साइज कलेक्शन भी 15,000 करोड़ रुपये से ऊपर रहा। फरवरी में कुल इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 41,000 करोड़ रुपये रहा है।
दरअसल, सरकार ने पूरा टैक्स न भरने वालों को जनवरी में हिदायत दी थी कि या तो वो बकाया जमा करें या फिर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। रेवेन्यू सचिव सुमित बोस ने कहा था कि टैक्स न जमा करने वालों पर 100 फीसदी तक जुर्माना और ब्याज लगाया जा सकता है। इसके अलावा उन्हें गिरफ्तार करने के साथ-साथ संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।