काबुल, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) के नेतृत्व वाले सुरक्षाबलों के एक काफिले को निशाना बनाकर एक बम विस्फोट को अंजाम दिया गया, जिसमें एक विदेशी सैन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद नजीब ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि बम विस्फोट रविवार सुबह 9.15 बजे हसमयी रोड से लगती जगह पर हुआ। उस वक्त नाटो के नेतृत्व वाले सुरक्षाबलों का एक एक काफिला क्षेत्र से गुजर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “बम विस्फोट में एक विदेशी सैन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। कई आम नागरिकों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।”
एक सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया, “हम फिलहाल मृतकों की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकते। बम विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या अधिक होने की आशंका है, क्योंकि विस्फोट सुबह में हुआ।”
बम विस्फोट के तुरंत बाद सैनिकों ने पूरा इलाका घेर लिया और दूसरे बम विस्फोट की आशंका के चलते लोगों को घटनास्थल से दूर रखा जा रहा है।
कई एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।