कानपुर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 104) और फॉफ डू प्लेसिस (62) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा है।
मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट पर 303 रन बनाए। डिविलियर्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 गेंदों का सामना कर पांच चौके और छह छक्के लगाए जबकि प्लेसिस ने 77 गेदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा।
यह ग्रीन पार्क में अब तक का सबसे बड़ा योग है। इससे पहले इस मैदान पर कभी भी किसी टीम ने 300 रनों का आंकड़ा नहीं पार किया था। इससे पहले यहां का 294 रन था, जो भारत ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
इन दोनों के अलावा क्विंटन डे कॉक ने 29, हाशिम अमला ने 35, डेविड मिलर ने 13 और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 15 रन बनाए।
भारत की ओर से अमित मिश्रा और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली। उमेश ने हालांकि 10 ओवरों में 71 रन लुटाए।