Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » काठमांडू में पर्यटकों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

काठमांडू में पर्यटकों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

काठमांडू, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान मौजूद विदेशी नागरिक यहां राहत एवं बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

वे हजारों नेपाली युवकों के साथ काम कर रहे हैं, जो कि घायलों और समस्याग्रस्त लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं।

कनाडा निवासी एम्मी भूकंप के दौरान नेपाल के दौरे पर थीं। उन्हें पर्वतारोहण के लिए जाना था, लेकिन उन्होंने यह योजना रद्द कर दी और प्रभावित लोगों की मदद शुरू कर दी।

उन्होंने कहा, “अभी पर्वतारोहण के लिए जाना गलत होता। इसलिए, मैं यहां लोगों की मदद कर रही हूं।”

एम्मी ने नेशनल ट्रामा सेंटर के नजदीक जब आईएएनएस से बात की तो उन्होंने हाथ में कचड़ा ले रखा था।

अमेरिका से आई तीन युवतियां भी अस्पताल में लोगों की मदद कर रही हैं। उनके लिए भाषा बाधा बन रही हैं, लेकिन वे दृढ़ हैं। वे चिकित्सकों के निर्देशों का पालन कर रही हैं और घायलों की मदद कर रही हैं।

वे वालिंटियर नेपाल का हिस्सा हैं और मार्च से इसी देश में काम कर रही हैं।

एक नेपाली युवती रूबैका सातकोटा ने कहा कि वह 25 अप्रैल को भूकंप आने के बाद से व्यस्त हैं।

ये उन हजारों युवा नेपालियों में हैं, जो मदद के लिए तैयार हैं और सबका अपना-अपना तरीका है।

काठमांडू में पर्यटकों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ Reviewed by on . काठमांडू, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान मौजूद विदेशी नागरिक यहां राहत एवं बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। वे हजारों नेपाली युवकों के काठमांडू, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान मौजूद विदेशी नागरिक यहां राहत एवं बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। वे हजारों नेपाली युवकों के Rating:
scroll to top