गुवाहाटी, 22 नवंबर (आईएएनएस)। अवैध शिकारियों ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले एक और गैंडे को मार डाला।
गुवाहाटी, 22 नवंबर (आईएएनएस)। अवैध शिकारियों ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले एक और गैंडे को मार डाला।
उद्यान अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के हुई इस घटना में शिकारी गैंडे की सींग ले गए। इस साल उद्यान में 16 गैंडे मारे जा चुके हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात से ही काजीरंगा के बुरहापहार में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई। वन्य रक्षकों ने आपरेशन शुरू किया लेकिन शिकारी गैंडे को मारकर उसकी सींग ले जाने में कामयाब रहे।