Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘कांट टेक दिस शिट ऐनी मोर’ की स्क्रीनिंग फिल्मोत्सव में

‘कांट टेक दिस शिट ऐनी मोर’ की स्क्रीनिंग फिल्मोत्सव में

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ के निर्देशक विनोद कापड़ी के वृत्तचित्र ‘कांट टेक दिस शिट ऐनी मोर’ की स्क्रीनिंग 12वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टुटगार्ट में होगी।

फिल्मोत्सव 15-19 जुलाई के बीच जर्मनी के नगर स्टुटगार्ट में आयोजित होगा। इस वृत्तचित्र का निशाना सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म एवं दर्शक पुरस्कार जीतने पर होगा।

‘कांट टेक दिस शिट ऐनी मोर’ शौचालयों के अभाव में महिलाओं के खुले में शौच करने की गंभीर समस्या को लिए हुए है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की छह महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती है, जो ससुराल में शौचालय न होने की वजह से पतियों का घर छोड़ देती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह वृत्तचित्र दिखाने का मौके मिलने के बारे में विनोद कापड़ी ने कहा, “भारत में यह बहुत अनोखी या नई बात नहीं है, इसलिए हो सकता है कि कई लोगों को यह समस्या बहुत दुखदायी न लगे। लेकिन वृत्तचित्र देखकर हर व्यक्ति व्यथित और हैरान हुआ, क्योंकि कोई कभी कल्पना नहीं कर सकता कि घर में शौचालय न होने से वास्तव में महिलाओं को कितना कुछ झेलना पड़ता है।”

‘कांट टेक दिस शिट ऐनी मोर’ की स्क्रीनिंग फिल्मोत्सव में Reviewed by on . मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' के निर्देशक विनोद कापड़ी के वृत्तचित्र 'कांट टेक दिस शिट ऐनी मोर' की स्क्रीनिंग 12वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' के निर्देशक विनोद कापड़ी के वृत्तचित्र 'कांट टेक दिस शिट ऐनी मोर' की स्क्रीनिंग 12वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल Rating:
scroll to top