नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कांग्रेस के 25 सांसदों का निलंबन वापस लेने संबंधी प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाएं कि वे सदन की कार्यवाही चलने देने में मदद करेंगे।
नायडू के लोकसभा में बयान दिए जाने के दौरान वामपंथी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस सांसदों का निलंबन वापस लेने को लेकर नारेबाजी की।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता पी.करुणाकरण से कहा कि नारेबाजी करना और हंगामा करना प्रदर्शन का तरीका नहीं है। वे शून्यकाल के दौरान मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।
नायडू ने कहा, “मुझे खुशी है कि सपा और वाम दल, जिन्होंने संसद के बाहर प्रदर्शन में कांग्रेस का साथ दिया और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया, अब सदन में लौटने को तैयार हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं भरोसा दिलाता हूं कि यदि कांग्रेस के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष (सुमित्रा महाजन) से मिलते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि वे सदन की कार्यवाही के सुचारू संचालन में सहयोग देंगे तो उनका निलंबन वापस लेने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा।”
महाजन ने जानबूझकर सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में सोमवार को कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया था।