सागर, 6 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में आयोजित संभाग स्तरीय पिछड़ा वर्ग कुंभ में रविवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा हमेशा पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिलाना चाहती है, मगर कांग्रेस ने इसमें रोड़ा खड़ा किया है, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विरोधी है।
चौहान ने कहा, “भाजपा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाना चाहती है, मगर कांग्रेस उसमें बाधा बनी है। लोकसभा में यह संशोधन विधेयक पारित कर दिया गया, क्योंकि वहां भाजपा का बहुमत था, जब यही संशोधन विधेयक राज्यसभा में लाया गया तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया, क्योंकि राज्य सभा में भाजपा का बहुमत नहीं है, कांग्रेस वास्तव में पिछड़ा वर्ग विरोधी है, और उसने इसे जाहिर भी किया है।”
चौहान ने इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक सौगातों की बरसात की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों को परिजनों की वार्षिक आय 75 हजार रुपये होने पर मिलने वाली सुविधाओं के नियम को बदल दिया जाएगा, अब वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया जाएगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को मिलने वाली अनुरक्षण (जेब खर्च) राशि को दो गुना कर दिया जाएगा।”
इस पिछड़ा वर्ग कुंभ में राज्य सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव सहित अनेक नेता मौजूद रहे। वहीं संभाग के विभिन्न स्थानों से पहुंचे पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि भी थे।