भोपाल-व्यापमं मामले पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि संघ प्रमुख नैतिकता की बातें करते हैं तो फिर क्यों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा नहीं ले रहे हैं.
मोहन प्रकाश ने कहा कि यदि शिवराज का इस्तीफा नहीं लिया जा रहा हैं तो फिर उमा भारती या लालकृष्ण आडवाणी से इस्तीफा क्यों लिया गया. उमा भारती ने तो सिर्फ तिरंग झंडा ही फहराया था. फिर उन्हें क्यों मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया.
मोहन प्रकाश ने भाजपा के नवनियुक्त महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान की चुटकी ली, जिसमें उन्हें जानवरों के डॉक्टर से इलाज की सलाह दी गई थी. मोहन प्रकाश ने कहा कि मोहन भागवत भी इस समय भोपाल में हैं तो विजयवर्गीय कौन से मोहन के लिए कह रहे हैं पहले स्पष्ट करें.
मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि व्यापमं घोटाले में करीब 50 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो चुका है. इसके बावजूद शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा नहीं लिया जाना कई सवाल खड़े करता है.