नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के भारत और पाकिस्तान के बीच की वार्ता निरस्त होने के बयान के एक दिन बाद शुक्रवार को मोदी सरकार की पाकिस्तान कूटनीति को आड़े हाथों लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान जले पर नमक छिड़क रहा है। उसने भारत पर आतंकी हमले के बाद वार्ता को निलंबित करने का दुस्साहस किया है। भाजपा और मोदी को शर्म आनी चाहिए।”
संजय ने मोदी की तुलना इंग्लैड के किक्रेटर बेन स्टोक्स से करते हुए कहा, “भारत की विदेश नीति पर खासकर पाकिस्तान के संदर्भ में मोदी जी बेन स्टोक्स के समान हैं (माफ करना, मेरे दोस्त)।” स्टोक्स ने टी-20 विश्वकप फाइनल में लगातार गेंदों पर वेस्टइंडीज को छह छक्के उड़ाने के मौके दिए थे।
झा ने मोदी समर्थकों की खिंचाई करते हुए कहा, “वे सभी निकट-दृष्टि दोष वाले लोग हंसी के पात्र हैं, जो विदेश नीति पर मोदी के व्यक्तिगत कूटनीति का विजय गान करते हैं।”
झा ने कहा कि उन्हें इस बात पर बिलकुल हैरानी नहीं होगी, अगर मोदी अपनी विदेश नीति चलाने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते हैं।
झा ने लिखा, “इसमें हैरानी की बात नहीं है कि मोदी सरकार अपनी विदेश नीति चलाने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहती है। वह 1947 के बाद भारत की शर्मिदगी का कारण है।”
झा का समर्थन करते हुए पूर्व राजनयिक और जनता दल (युनाइटेड) के सांसद पवन कुमार वर्मा ने कहा है कि मोदी की पाकिस्तान नीति एक रणनीतिक भ्रम है।
पवन ने ट्वीट किया, “भाजपा सरकार का पाकिस्तान समझौते के प्रति सामरिक भ्रम देश की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय छवि के लिए काफी नुकसानदायक है।”