नई दिल्ली, 9 नवंबर –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के तहत रविवार को 21 नए मंत्रियों को यहां शपथ दिलाई गई। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस को कोई भी वरिष्ठ नेता उपस्थित नहीं था। मनमोहन सिंह के आवास पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें रविवार सुबह निमंत्रण मिला था, लेकिन किसी और कार्यक्रम की वजह से वह वहां नहीं जा सके।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सोनिया गांधी को भी आमंत्रित किया गया था।
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि उन्हें समारोह के लिए निमंत्रण मिला था, लेकिन वह कर्नाटक में थे।
मोइली ने आईएएनएस से कहा, “समारोह में शामिल नहीं होने के लिए कोई निर्देश नहीं था।”
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव मौजूद थे।