नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने गुरुवार को ललित मोदी प्रकरण और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (घोटाले) को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया।
विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ हमला बोला और पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के साथ कथित संबंधों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग की।
प्रदर्शनकारी सदस्यों ने व्यापमं घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी इस्तीफा मांगा।
संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।