मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि सरकार यदि विपक्षी दल की शर्ते स्वीकार कर ले तो उनकी पार्टी संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को समर्थन देने के लिए तैयार है।
मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि सरकार यदि विपक्षी दल की शर्ते स्वीकार कर ले तो उनकी पार्टी संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को समर्थन देने के लिए तैयार है।
गांधी ने यहां विले पार्ले में नर्सी मोनजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान के विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, “जिस दिन शर्ते स्वीकार कर ली जाएंगी, हम इसे 15 मिनट में पारित करा देंगे।”
राहुल ने सरकार के साथ जीएसटी पर बातचीत के जरिए समझौता करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।
गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने ही जीएसटी विधेयक पेश किया था, लेकिन भाजपा ने इसे सात सालों तक संसद में रोके रखा।
राहुल ने कहा, “वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उस समय इसे पारित नहीं होने दिया, और उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने भी जीएसटी को अनुमति नहीं दी थी।”
उन्होंने कहा, “जेटली मुझे यह न बताएं कि जीएसटी अच्छा है। मुझे पता है कि यह अच्छा है। लेकिन हम करों पर एक सीमा के बगैर कोई जीएसटी नहीं चाहते। हम अधिकतम कर की एक सीमा चाहते हैं।”
कांग्रेस नेता ने इस बात से इंकार किया कि इस मुद्दे पर संसद को बाधित करने की पार्टी की यह रणनीति है।