रायपुर, 3 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बीच ऑनलाइन सदस्यों को लेकर जबरदस्त खींचतान शुरू हो गई है। जोगी का कहना है कि ऑनलाइन सदस्यों को वोट देने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा है कि पार्टी महासचिव बी.के. हरिप्रसाद ने गलत जानकारी दी है। प्रथम ऑनलाइन सदस्य मनमोहन सिंह हैं।
अजीत जोगी का कहना है कि ऑनलाइन सदस्य ब्लॉक और जिले में अपना आवेदन जमा कर नंबर ले सकेंगे। उन्होंने कहा, “ऑनलाइन सदस्यों को भी बराबर का अधिकार प्राप्त है। कांग्रेस के लिए कोई अछूत नहीं है, सदस्य-सदस्य होता है।”
ऑनलाइन सदस्यता को लेकर जोगी ने चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्ला पल्ली रामचंदन को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने खुद के लिए वोट और चुनाव लड़ने का अधिकार भी मांगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले, शनिवार को बी.के. हरिप्रसाद ने बयान दिया था कि ऑनलाइन सदस्य चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। पीसीसी की इस विज्ञप्ति पर जोगी ने नाराजगी जताई। जोगी का ताजा बयान आने के बाद कांग्रेस में गुटबाजी फिर से सतह पर दिखाई देने लगी है।