नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार अपराह्न् कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह मुलाकात राजपथ पर आयोजित 66वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह के बाद हुई।
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने आईटीसी मौर्य होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की। ओबामा इसी होटल में ठहरे हुए हैं।
समझा जाता है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
ओबामा नवंबर 2010 में जब पहली बार भारत आए थे, उस समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे।
उल्लेखनीय है कि ओबामा मनमोहन सिंह का बहुत सम्मान करते हैं और एक समय उन्होंने सिंह को एक अच्छा मित्र बताया था।