नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व उसकी सांप्रदायिक विचारधारा से लड़ने के लिए उनकी पार्टी सबसे बड़ी ताकत है।
14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती मनाए जाने की तैयारी के सिलसिले में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान राहुल ने कहा, “यह कहना सही नहीं है कि हम आरएसएस व उसकी विचारधारा से नहीं लड़ रहे हैं।”
उन्होंने यह बात धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर आयोजित सत्र के दौरान यह बात कही।
राहुल ने कहा, “आरएसएस की नीति भारत में धार्मिक, निरंकुश राज स्थापित करने की है। भारत में पहली बार एक फासीवादी संगठन संविधान के मूल्यों का खुले तौर पर विरोध कर रहा है।”