नयी दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स के अवसर पर शनिवार को अपने और अपनी पार्टी की तरफ से चादर भेजी.अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेट की थी. शनिवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के खास अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई चादर को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कि पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में क़ौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इतनी गहरी हैं. वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं. खरगे ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को यह चादर भेंट की और इसे जल्द ही अजमेर शरीफ दरगाह पर पेश किया जाएगा.