(खुसुर-फुसुर)– कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मप्र में विपक्ष को कमजोर बना दिया है.गुटबाजी एवं क्षेत्रवाद से परेशान कांग्रेस के पदाधिकारियों पर एक बार पुनः ऊँगली उठ रही है.भोपला के एक महत्वपूर्ण निर्माण प्रोजेक्ट पर 7000 करोड़ के गडबडझाले का आरोप लगा है.यह खुलासा एक राष्ट्रीयवेब साईट ने किया है.सूत्रों के अनुसार इस खुलासे के कागज़ पहले विपक्ष के एक अग्रणी प्रवक्ता तक पहुंचाए गए थे लेकिन उन्होंने उसे दबा दिया.
इसके बाद वह खुलासा राष्ट्रीय वेब ने किया.अब देखना है यह खुलासा कहाँ तक रंग लाता है .बहरहाल पदाधिकारी महोदय पर उँगलियाँ तो उठ चुकी हैं.