Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » कांग्रेसी नेता का सिंधिया पर तंज, लोगों को बांटा ‘गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन’

कांग्रेसी नेता का सिंधिया पर तंज, लोगों को बांटा ‘गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन’

June 19, 2020 9:48 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on कांग्रेसी नेता का सिंधिया पर तंज, लोगों को बांटा ‘गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन’ A+ / A-

राहुल गांधी के जन्मदिन पर ग्वालियर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बांटे गए खाने के पैकेट का मामला सियासी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल खाने के पैकेट के ऊपर लिखा गया है, ‘गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन’, पैकेट के ऊपर लिखी हुई इन लाइनों के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा गया है.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर ग्वालियर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बांटे गए खाने के पैकेट का मामला सियासी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल खाने के पैकेट के ऊपर लिखा गया है, ‘गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन’, पैकेट के ऊपर लिखी हुई इन लाइनों के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा गया है.

ग्वालियर। कोरोना महामारी के बीच राहुल गांधी के जन्मदिन पर ग्वालियर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बांटे गए खाने के पैकेट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल खाने के पैकेट के ऊपर लिखा गया है, ‘गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन’ पैकेट के ऊपर लिखी हुई इन लाइनों के जरिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा गया है.

ये खाने के पैकेट कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बांटे हैं. खाने के पैकेट के ऊपर लिखे इन शब्दों को लेकर उनका कहना है कि, ग्वालियर की जनता अब गद्दारी रहित नमक खाएगी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कोई इस भ्रम में न रहे कि, ये उनकी जगह है. इसलिए अब यहां गद्दारी का नमक नहीं खाया जाएगा’.

कांग्रेसी नेता का सिंधिया पर तंज, लोगों को बांटा ‘गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन’ Reviewed by on . राहुल गांधी के जन्मदिन पर ग्वालियर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बांटे गए खाने के पैकेट का मामला सियासी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल खाने के पैकेट के ऊ राहुल गांधी के जन्मदिन पर ग्वालियर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बांटे गए खाने के पैकेट का मामला सियासी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल खाने के पैकेट के ऊ Rating: 0
scroll to top