भोपाल। व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के आव्हान पर आयोजित बंद का भोपाल और आसपास के जिलों में मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है। भोपाल में जहां कांग्रेस कार्यकर्ता टोलियों में बंद कराने निकले तो वहीं होशंगाबाद, रायसेन, हरदा, बैतूल, गुना, विदिशा जिलों में बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया है। पुलिस का विशेष इंतजाम शहरों में किया गया है जिससे बंद के दौरान कोई जबरदस्ती नहीं की जाए।
भोपाल में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा ने बंद के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपकर स्वयं भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुबह करीब नौ बजे से बंद कराने निकल गए थे। स्कूलों की बसें सुबह चलीं लेकिन नगर वाहन सेवा मिनी बस पूरी तरह से बंद रहीं। भोपाल में गुड्डू चौहान, मनोज शुक्ला, मोनू सक्सेना अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय नजर आए।
होशंगाबाद में करीब डेढ़ दर्जन लोग टोली बनाकर बंद कराने निकले। इटारसी में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। इसी तरह बैतूल में भी चायपान तक की दुकानें बंद हुईं। रायसेन, गुना में मिलाजुला बंद का असर दिखाई दिया। गंजबासौदा में दुकानें तो पूरी तरह से बंद रहीं लेकिन ऑटो चलते रहे।