फाइलों में ही संचालित हो रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर वास्तविकता पर अब सीधे शासन स्तर से निगरानी की जाएगी। निदेशक स्थानीय निकाय पीके सिंह ने सभी नगर निकायों को अपनी विभागीय ई-मेल आइडी से स्वच्छता अभियान संबंधी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि सभी नगर निकायों को अपनी एक वेबसाइट तैयार करानी होगी, जिस पर प्रतिदिन की सफाई का पूरा डाटा फोटो के साथ अपलोड करना होगा। इसके अलावा ई-मेल आइडी के जरिए संबंधित क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट भी रोजाना भारत सरकार को भेजनी होगी।