Saturday , 28 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कश्मीर हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हुई

कश्मीर हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हुई

श्रीनगर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर में एक और शख्स की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान शबीर अहमद मूंगा (30) के रूप में की गई है। बुधवार रात को उग्र भीड़ के साथ सुरक्षाबलों की झड़प में पुलवामा जिले के खेर क्षेत्र के शबीर अहमद की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षाकर्मी ने मृतक की बिना किसी उकसावे के पिटाई की।

अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर घाटी में गुरुवार को लगातार 41वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी रहा।

गौरतलब है कि नौ जुलाई को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया गया था जिसके बाद से घाटी में हिंसा जारी है।

गौरतलब है कि दो जुलाई को शुरू हुई 48 दिवसीय अमरनाथ यात्रा गुरुवार को समाप्त हो गई।

इस साल घाटी में हिंसा के बावजूद 2,20339 तीर्थयात्रियों ने इसमें हिस्सा लिया।

कश्मीर हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हुई Reviewed by on . श्रीनगर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर में एक और शख्स की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान शबीर अहमद मूंगा ( श्रीनगर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर में एक और शख्स की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान शबीर अहमद मूंगा ( Rating:
scroll to top