श्रीनगर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के एक गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह घाटी में हफ्तों से जारी अशांति के बाद हालात की समीक्षा करने पहुंचे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अमीर गुल मीर पुलवामा के पिंगलिना गांव में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में पेलेट से घायल हो गया था।
अधिकारी ने कहा कि किशोर को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
मीर की मौत के साथ ही कश्मीर में मौजूदा अशांति के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में नागरिकों और सुरक्षा बलों सहित हजारों लोग घायल हो चुके हैं।
बुधवार की घटना ऐसे समय में घटी है, जब राजनाथ सिंह सुरक्षा हालात की समीक्षा करने कश्मीर पहुंचे हैं। वह जम्मू एवं कश्मीर में नागरिक समाज के सदस्यों और राजनीतिज्ञों के साथ बातचीत भी करेंगे।