श्रीनगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में बुधवार को लगातार 40वें दिन भी कर्फ्यू जारी है।
अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार सुबह कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जिसमें सेना के दो जवान और एक स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल है। चार जवान भी घायल हुए हैं।
आतंकवादियों ने मंगलवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा पुलिस थाने पर भी हमला किया। इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
घाटी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुराने श्रीनगर सहित सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है।
सुरक्षाबलों के साथ मंगलवार को हुए संघर्षो में पांच नागरिकों की मौत हो गई जिसमें चार बडगाम जिले में जबकि एक अनंतनाग जिले में है।
सभी शैक्षणिक संस्थान, दुकानें, सार्वजनिक यातायात के साधन और अन्य प्रतिष्ठान नौ जुलाई से ही बंद हैं।