श्रीनगर, 5 दिसम्बर –जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया। हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित आठ सैनिक तथा तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान सभी छह आतंकवादी भी मारे गए। एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने सीमांत उरी कस्बे के निकट मोहरा स्थित सेना के एक शिविर पर तड़के हमला किया। शहीद होने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार तथा एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पांच चरणों के तहत विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अगले चरण के मतदान के चार दिन पूर्व यह हमला हुआ है। मतदान नौ दिसंबर को होना है।
हथियारबंद आतंकवादियों का समूह तड़के तीन बजे शिविर के निकट पहुंचा। लेकिन सैन्य शिविर के मुख्य द्वार पर उन्हें सेना के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।
ड्यूटी पर तैनात जवानों ने गोलीबारी की आवाज सुनकर उन्हें ललकारा। सभी आतंकवादी स्वचालित हथियारों तथा हथगोलों से लैस थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के दौरान एक लेफ्टिनेंट कर्नल तथा एक कनिष्ठ अधिकारी सहित आठ जवान शहीद हो गए।
सैन्य शिविर में आतंकवादियों के घुसने को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने प्रवेश किया था, लेकिन उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जबकि एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ मुख्य द्वार पर ही हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि मुठभेड़ अब समाप्त हो चुकी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “जानकारी मिलने के बाद त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) घटनास्थल पर पहुंचा ही था कि आतंकवादियों ने मुख्य सड़क पर ही क्यूआरटी के एक वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक अधिकारी तथा दो सैनिक शहीद हो गए।”
उन्होंने कहा कि सैनिकों ने आतंकवादियों को शिविर के बाहर ही मार गिराया।
इससे पहले, हमले के दौरान तीन सैनिकों तथा दो पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों के मारे जाने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़ गई।
मारे गए सभी छह आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।