श्रीनगर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी और बतया कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया।
पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ ने त्राल कस्बे में सुरक्षा बल पर भारी पथराव किया।
गौरतलब है कि बामला के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गोली से एक युवक की मौत के बाद सोमवार से इलाके में तनाव व्याप्त है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इन झड़पों में सुरक्षाकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए।”
पुलिस के अनुसार, त्राल कस्बे के निकट शरीफाबाद गांव का निवासी मोहम्मद खालिद वनी सोमवार को तीन अन्य लोगों के साथ अपने भाई बुरहान के लिए खाना लेकर बामला के जंगलों में गया था।
उल्लेखनीय है कि खालिद का भाई बुरहान एक वांछित आतंकवादी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों ने वनी का पीछा किया। जब वनी वहां पहुंच गया, जहां बुरहान अन्य आतंकवादियों के साथ छिपा हुआ था तो अचानक बुरहान ने सुरक्षा बलों को देख लिया और गोलीबारी शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें वनी मारा गया और उसके साथ गए तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकवादी हालांकि भागने में सफल रहे।”