श्रीनगर, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है।
श्रीनगर, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है।
युवक की मौत ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन बाद रविवार को राज्य में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंच रहा है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि अनंतनाग के वेसू गांव का निवासी बासित अहतद अहंगार की मौत गांव में पथराव कर रही भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष के दौरान हुई।
रपटों में कहा गया है कि युवक का पैर और सिर पैलेट से जख्मी हो गया था। उसे एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य घटना में भीड़ ने कुलगाम जिले के कुड गांव में सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के ब्लॉक अध्यक्ष के घर को आग लगा दी। महबूबा मुफ्ती दिन में इस गांव में संघर्ष के दौरान मारे गए युवक के पिता को सांत्वना देने गई थीं।
इस बीच महबूबा ने शनिवार को अलगाववादी हुर्रियत नेताओं को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए पत्र लिखा है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को यहां पहुंच रहा है।
रपटों में कहा गया है कि महबूबा ने सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, मुहम्मद यासीन मलिक, शब्बीर अहमद शाह, बिलाल लोन, आगा महमूद, अब्बास अंसारी, नईम खान, प्रोफेसर अब्दुल गनी बट आदि को इस संदर्भ में पत्र लिखा है।
अलगाववादियों ने प्रतिनिधिमंडल के साथ किसी भी तरह की मुलाकात का बहिष्कार करने की घोषणा पहले ही कर रखी है और व्यापारियों, उद्योगपतियों, नागरिक समाज के सदस्यों आदि से भी प्रतिनिधिमंडल का बहिष्कार करने की अपील की है।