श्रीनगर, 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के जम्मू एवं कश्मीर दौरे को देखते हुए घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के अचानक बंद होने के बाद उपभोक्ताओं ने सेवा प्रदाता कंपनियों के पास शिकायतें दर्ज कराईं।
एक शीर्ष खुफिया एजेंसी से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि सुरक्षा दृष्टि से इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
सूत्र के मुताबिक, “श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली खत्म होने तक इन सेवाओं पर रोक लगी रहेगी।”
वहीं, इस बीच राज्य में मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की वजह से निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को श्रीनगर में हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने निर्दलीय विधायक को श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके से हिरासत में लिया और इस दौरान उन्होंने ‘मोदी वापस जाओ, वापस जाओ’ के नारे लगाए।