श्रीनगर, 30 जून (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में मंगलवार तड़के मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई।
स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “मध्यम तीव्रता का भूकंप आज तड़के 3.40 बजे महसूस किया गया।”
अधिकारी ने बताया, “भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वत श्रेझी में पाया गया।”
पवित्र रमजान के 12वें दिन भूकंप के झटके ठीक उस वक्त महसूस किए गए जब रोजेदार सहरी कर रहे थे।
भूकंप से किसी तरह के जान-माल की हानि की सूचना हालांकि नहीं है।
भूवैज्ञानिकों का मानना है कि कश्मीर भूकंप पट्टी पर स्थित है। इससे पहले भी कश्मीर में भूकंप आ चुके हैं।