श्रीनगर, 14 दिसम्बर –जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 18 सीटों पर रविवार सुबह शुरू हुआ मतदान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ये सीटें कश्मीर के तीन जिलों-श्रीनगर, अनंतनाग और शोपियां तथा जम्मू के सांबा जिले में फैली हुई हैं।
14 लाख से अधिक मतदाता इस चरण में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद जैसे कद्दावर नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे।
नेशनल कांफ्रेस के उमर श्रीनगर के सोनवर और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सईद अनंतनाग से उम्मीदवार हैं।
18 सीटों के लिए 1,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। 20 दिसंबर को पांचवें चरण के मतदान के बाद 23 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी।