श्रीनगर, 1 जून (आईएएनएस)। कश्मीर की घाटी में एक मोबाइल फोन टावर पर हथगोला से हमला किए जाने के बाद सोमवार को बीएसएनएल के प्री-पेड उपभोक्ता अपने फोन रिचार्ज नहीं करा पाए, क्योंकि कंपनी के सभी पांच मुख्य रिटेल फ्रेंचाइज आउटलेटों को उसके संचालकों ने बंद कर दिया।
ये आउटलेट जम्मू एवं कश्मीर के दो जिले में काम कर रहे थे।
सोमवार को बारामूला और कुपवाड़ा जिले में आम तौर पर मोबाइल फोन ठप्प रहे, क्योंकि जिन लोगों की जमीनों पर मोबाइल फोन टावर लगे हुए हैं, उन्होंने कंपनियों से तरंग भेजना बंद करने के लिए कह दिया।
लोगों ने ऐसा मोबाइल फोन कारोबार से जुड़े लोगों को धमकी देने वाले पोस्टरों को ध्यान में रखते हुए किया।