मुंबई, 12 सितम्बर-अभिनेता ऋतिक रोशन, कुणाल कपूर, और वरुण धवन के बाद अब अभिनेत्री-फिल्म निर्माता दीया मिर्जा ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद जुटाई है। दीया ने अपने सह-अभिनेताओं की तरह ही इस काम के लिए गैर सरकारी संस्था ‘केयर इंडिया’ से हाथ मिलाया है।
दीया ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “मुझे अपना योगदान देने में पांच मिनट से भी कम समय लगा। मैं जानती हूं कि आप कुछ अलग करना चाहते हैं। आगे बढ़िए। अच्छा लगता है।”
दीया ने उस साइट का लिंक भी साझा किया, जहां आर्थिक मदद दी जा सकती है।
दीया ने लिखा, “हेलो, मैं दीया मिर्जा हूं। मैं पेशे से एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हूं। एक व्यक्ति विशेष, जो कई अभियानों में शामिल होती है और आवाज उठाती है।”
जम्मू एवं कश्मीर में आई बाढ़ अब तक 200 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है।