श्रीनगर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर के पुलवाला जिले में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार हुए संघर्ष में दो युवक घायल हो गए हैं।
पुलवामा जिले के काकापोरा कस्बे में शुक्रवार को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हो गया। यह प्रदर्शन लश्कर-ए-तैयबा (एईटी) के कमांडर तालिब हुसैन की हत्या के बाद शुरू हुआ। तालिब गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था। वह अस्तनपोरा (काकापोरा) का निवासी था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “संघर्ष में घायल दोनों युवकों की पहचान रतनीपोरा निवासी आमिर अहमद बट (22) और करीमाबाद निवासी फिरदौस अहमद (20) के रूप में की गई है। दोनों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।”
इलाके से मिली खबर के अनुसार, आमिर को पेट में गोली लगी है, जबकि फिरदौस आंसू गैस से घायल हुआ है।
पुलिस और अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर काबू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। संघर्ष अभी भी जारी है।