भोपाल-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए शर्मनाक आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद मध्य प्रदेश से कश्मीर जाने वाले पर्यटकों में डर का माहौल बना हुआ है। इस साल गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने की योजना बना चुके कई लोगों ने अब अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों से अब तक 200 से ज्यादा टूर कैंसिल हो चुके हैं।
भोपाल में बुधवार को कश्मीर की किसी भी टूर बुकिंग के लिए कोई नहीं पहुंचा। ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि लोग अब हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने 1 मई के बाद बच्चों की स्कूल की छुट्टियों को देखते हुए ट्रिप प्लान किया था, लेकिन अब उन्होंने वह कैंसिल कर दिया है। भोपाल के विजय सिंह ने बताया कि उनका श्रीनगर और वैष्णोदेवी जाने का प्लान था, जो अब नैनीताल ट्रिप में बदल गया है।
भोपाल के ट्रेवल्स संचालकों का कहना है कि पहलगाम हमले का असर सिर्फ जम्मू-कश्मीर की होटल इंडस्ट्री पर नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की ट्रैवल इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। मई में सबसे ज्यादा बुकिंग होती है, लेकिन अब पर्यटक डर की वजह से कश्मीर नहीं जाना चाहते।