जम्मू, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमांड के प्रवक्ता कर्नल एस. डी. गोस्वामी ने आईएएनएस को बताया, “गश्त कर रही सेना की टुकड़ी ने गुरुवार को शाम करीब पांच बजे पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और मुठभेड़ में हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को मार गिराया।”
उन्होंने बताया कि निगरानी उपकरणों के जरिए घुसपैठ की कोशिश का पता लगने के बाद सेना ने घुसपैठ रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया।
कर्नल गोस्वामी ने कहा, “आतंकवादी और उन्हें संचालित करने वाले लंबे समय से घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए थे और योजना बना रहे थे।”
उन्होंने बताया कि अभियान में भारतीय सैनिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।