श्रीनगर, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में घायल एक अन्य युवक की मंगलवार को मौत हो गई, जिसके साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया है।
अनंतनाग जिले के सीर हमादन इलाके में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 21 वर्षीय नासिर अहमद घायल हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
कश्मीर के सोपोर कस्बे के वादूरा इलाके में चार सितम्बर को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल 17 वर्षीय युवक मुसैब मजीद की श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई। वह कुपवाड़ा जिले के सोनारवाड़ी गांव का निवासी था। इस घटना के बाद पूरे कुपवाड़ा जिले में मोबाइल फोन का संचालन निलंबित कर दिया गया है।
मजीद सोपोर के वदूरा इलाके में चार सितंबर को सुरक्षाबलों के साथ झड़प में घायल हो गया था।
श्रीनगर तथा कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात के बावजूद घाटी के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को झड़प के दौरान लगभग 50 लोग घायल हो गए, जिनमें सुरक्षाबल व नागरिक हैं। एक भीड़ ने श्रीनगर में सुरक्षाबलों के एक बंकर को बर्बाद कर दिया, हालांकि बंकर बेकार पड़ा था।
कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों तथा पुराने श्रीनगर शहर में मंगलवार को 59वें दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात जारी रखा गया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को श्रीनगर शहर के छह पुलिस थाने के इलाकों में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें नौहट्टा, खानयार, सफाकदल, एम.आर. गंज, रैनावारी और मैसुमा शामिल हैं।
पुलिस का हालांकि, यह कहना है कि मंगलवार को घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। जिन स्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहां सुरक्षा बलों द्वारा किसी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही थी।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मिलने के प्रस्ताव को अलगाववादियों द्वारा खारिज कर दिया गया, जिसके कारण यहां शांति स्थापित करने के प्रयासों को एक बड़ा झटका पहुंचा है।
यहां मंगलवार को लगातार 59वें दिन भी जारी बंद के कारण सभी शैक्षिक संस्थान, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक परिवहन तथा अन्य व्यवसाय ठप पड़े हुए हैं। हालांकि, बैंक, सरकारी कार्यालयों तथा डाक घरों में काम जारी है, लेकिन कर्मचारियों की संख्या कम है।
इस बीच, अलगाववादी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन की अवधि बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया है।