श्रीनगर, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में गुरुवार को लगातार 62वें दिन बंद है। श्रीनगर व घाटी के अन्य इलाकों में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुराने शहर व श्रीनगर के ऊपरी इलाकों तथा घाटी के अन्य स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा, “घाटी में गुरुवार को कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।”
आतंकवादियों ने गुरुवार सुबह पुलवामा पुलिस स्टेशन पर हमला किया।
पुलिस के अनुसार, उनकी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ 15 मिनट तक चली, जिसके बाद वे भाग गए।
आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के डी.एच. पुरा गांव में नेशनल कांफ्रेंस के ब्लॉक अध्यक्ष के आवासीय गार्ड से चार हथियार छीन लिए।
घाटी में पिछले 62 दिनों से शैक्षणिक प्रतिष्ठान, मुख्य बाजार, सार्वजनिक वाहन तथा अन्य व्यवसाय बंद हैं।
कश्मीर में नौ जुलाई से शुरू हुई हिंसा व तनाव में अब तक तीन पुलिसकर्मियों सहित 76 लोगों की जान जा चुकी है।
इस बीच अलगाववादियों ने बंद की अवधि 16 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। उन्होंने लोगों से 13 सितंबर को ईद-उल-अजहा के दिन श्रीनगर में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के दफ्तर तक मार्च करने के लिए कहा है।