श्रीनगर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। समूची कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है।
मौसम विभाग ने रविवार से मौसम में सुधार की संभावना जताई है।
मंौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के न्यूनतम तापमान में रातभर छाए बादलों के कारण सुधार हुआ है और शीतलहर के प्रकोप से राहत मिली है।
श्रीनगर में शनिवार को तापमान शून्य से 0.8 डिग्री से नीचे, पहलगाम में शून्य से 0.9 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 2.4 डिग्री नीचे रहा।
लेह कस्बे में तापमान शून्य से 11.9 डिग्री नीचे, कारगिल में शून्य से 16.8 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 10.3 डिग्री नीचे रहा।
जम्मू शहर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6.6 डिग्री, बटोटे में 1.8 डिग्री, बनिहाल में 0.7 डिग्री और भदरवाह में 0.6 डिग्री रहा।