श्रीनगर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह सचिव एल. सी. गोयल ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर सरकार की ओर से किए गए बाढ़ राहत और पुनर्वास उपाय की समीक्षा की।
सितंबर 2014 में घाटी में बाढ़ से प्रभावित होने वालों के लिए राहत एवं पुनर्वास के उपायों पर प्रथम दृष्टया प्रभाव हासिल करने के लिए गोयल ने यहां संभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
गृह सचिव ने अधिकारियों से प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया।
गोयल ने संभागीय प्रशासन को उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि पिछली बाढ़ का भय भविष्य में फिर से न खड़ा हो जाए और उन्होंने नदियों की तलहटी और नदियों के साथ बांध का निर्माण जैसे सुरक्षात्मक उपाय अमल में लाने के लिए कहा।
कश्मीर के संभागीय उपायुक्त ने केंद्रीय गृह सचिव को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं पुनर्वास उपायों के बारे में अवगत कराया और 171,985 क्षतिग्रस्त ढांचों की तुलना में 161.27 करोड़ रुपये वितरित किए जाने की सूचना दी।
उन्होंने 13,640 प्रभावित परिवारों को किराया मद में 14.87 करोड़ रुपये वितरित किए जाने की जानकारी भी दी।
गृह सचिव ने शनिवार को तीन दिवसीय राज्य दौरा पूरा किया।
दौरे के दौरान उन्होंने जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के निवासियों से भी बातचीत की और नियंत्रण रेखा के जरिए व्यापार और यात्रा पर भी गौर किया।