श्रीनगर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों को गुरुवार को इस मौसम का पहला हिमपात नसीब नहीं हुआ। हालांकि, ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई।
लोग इस मौसम के पहले हिमपात की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन गुरुवार को श्रीनगर शहर व कश्मीर घाटी के बाकी सभी प्रमुख शहरों में सिर्फ हल्की बारिश होकर रह गई।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा, “गुलमर्ग में करीब 40 सेंटीमीटर, पहलगाम में एक व भद्रवाह में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।”
उन्होंने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान बारिश व हिमपात होने के आसार हैं। इसके बाद मौसम में सुधार आने लगेगा।”
कहा गया, “रातभर बादल छाए रहने की वजह से आज (गुरुवार) राज्य के न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है।”
अधिकारियों ने बताया, “श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा। गुलमर्ग में शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहा व पहलगाम में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बे में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री, भद्रवाह में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, कटरा में 7.6 डिग्री, बटोत में शून्य से 0.6 डिग्री नीचे और जम्मू शहर में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।