श्रीनगर, 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर को पर्यटकों के लिए एक ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ बनाना चाहते हें।
मोदी राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक जन रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले जब लोगों के पास कुछ पैसा होता था, तो वह कश्मीर घूमने की सोचा करते थे। उन्होंने कहा कि वह उन पुराने दिनों को फिर से वापस लाना चाहते हैं।