श्रीनगर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम के सदर पुलिस थाने पर गुरुवार को ग्रेनेड हमले में एक नागरिक और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आतंकवादियों ने कुलगाम पुलिस स्टेशन पर एक ग्रेनेड से हमला किया जिससे दो पुलिसकर्मी तथा एक नागरिक घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल भेज कर इलाके की नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।