नई दिल्ली– मंगलवार यानी 27 जून को देश में पहली बार पांच-पांच वंदेभारत ट्रेनों को रवाना किया जाएगा. अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली ये पांचों ट्रेनों को 15 मिनट में झंडी दिखाई जाएगी. इनको प्रधानमंत्री स्वयं झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इनमें एक स्थान पर प्रधानमंत्री स्वयं मौजूद रहेगे, जबकि अन्य स्थानों पर वर्चुअल झंडी दिखाएंगे.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार पांच वंदेभारत ट्रेनों में दो मध्य प्रदेश से चलेंगी. प्रधानमंत्री यहां पर स्वयं मौजूद रहकर झंडी दिखाएंगे. मध्य प्रदेश में पहले से एक वंदेभारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली के लिए बीच चल रही है. इन दो वंदेभारत ट्रेनों को मिलाकर यहां से चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों की तीन हो जाएगी. पांचों वंदेभारत ट्रेन शुरू होने के बाद देश में कुल वंदेभारत की संख्या 23 पहुंच जाएगी.