Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 कल्लाजी मंदिर में 50 से अधिक घुटना-जोड रोगों के मरीजों की हुई जांच | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » फीचर » कल्लाजी मंदिर में 50 से अधिक घुटना-जोड रोगों के मरीजों की हुई जांच

कल्लाजी मंदिर में 50 से अधिक घुटना-जोड रोगों के मरीजों की हुई जांच

DSC02976 (1)झाबुआ-(अनिल श्रीवास्त)व – स्थानीय कल्लाजी मंदिर गोविन्दनगर कालोनी में नेचरल न्यूट्रीलाईट कम्पनी इन्दौर द्वारा आम लोगों मे व्याप्त बोन डेंटीसी , कल्सियम के घनत्व की असमानता के कारण होने वाले जोडो के दर्द, घुटना दर्द मोटापा एवं अन्य हड्डी रोगों से संबंधित बीमारियों के उपचार एवं निदान के लिये बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । कम्पनी के हेल्थ एडवाईजर शैलेन्द्र शर्मा नेचरल थेरेपिस्ट द्वारा बांेनमांस डेंसीटी केकारण हड्डियों के रोग से संबंधित मरीजों का परीक्षण करउपचार दिया गया । स्वास्थ्य सलाहकार शेलेन्द्र शर्मा केअनुसार यदि मनुष्य अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखेऔर खान पान के प्रति सतर्कतारखे तो इस प्रकारकी बीमारियों का नेचरल ढंग से निदान एवं उपचार संभव है तथा बगैर दवाईयों के भी वह ठीक हो सकता है। कल्लाजी मंदिर में लगाये गये इस शिविर में 50 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हे सलाह दी गई । तथा उन्हे उचित सलाह दी गई । न्यूट्रीलाईट संस्था द्वारा अभी तक धार, इन्दौर, उज्जेन, नीमच सहित झाबुआ जिले में मेघनगर, थांदला, पेटलावद में इस प्रकार के शिविर आयोजित करके सैकडो लोगों की घुटना दर्द सहित बोनमांस डेंसीटी से संबंधित बीमारियों का सफल इलाज किया गया है । श्री शर्मा के अनुसार 5 सदस्यीय टीम द्वारा कम्प्यूटर से जांच की जाकर परिणाम हाथो हाथ दिये गये है। यहि जांच यदि इन्दौर आदि महानगरों में करवाई जावे तो 1500 रू. का खर्च आता है । मानवसेवा के तहत संस्था द्वारा मात्र 100 रू. मे उक्त जांच करके निदान एवं उपचार किया जाता है । कल्लाजी मंदिर में आयोजित इस शिविर में बडी संख्या में रोगियों ने अपना उपचार करवाया

कल्लाजी मंदिर में 50 से अधिक घुटना-जोड रोगों के मरीजों की हुई जांच Reviewed by on . झाबुआ-(अनिल श्रीवास्त)व - स्थानीय कल्लाजी मंदिर गोविन्दनगर कालोनी में नेचरल न्यूट्रीलाईट कम्पनी इन्दौर द्वारा आम लोगों मे व्याप्त बोन डेंटीसी , कल्सियम के घनत्व झाबुआ-(अनिल श्रीवास्त)व - स्थानीय कल्लाजी मंदिर गोविन्दनगर कालोनी में नेचरल न्यूट्रीलाईट कम्पनी इन्दौर द्वारा आम लोगों मे व्याप्त बोन डेंटीसी , कल्सियम के घनत्व Rating:
scroll to top